रूस ने युद्ध की अपनी सबसे बड़ी जीतों में से एक घोषित करते हुए कहा कि उसके सैन्य कमांडरों ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बताया है कि रूसी सेना ने फ्रंटलाइन कस्बों पोक्रोव्स्क और वोवचांस्क पर कब्ज़ा कर लिया है और कई दिशाओं में आगे बढ़ रही है। पुतिन ने इन सफलताओं को आगे के हमलों के लिए बढ़त बताया। यह दावा तब आया जब ज़ेलेंस्की पेरिस में मैक्रों से मिले और अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ़ मॉस्को में शांति वार्ता के लिए पहुँचने वाले थे। <br /> <br /> <br />#Putin #UkraineWar #Russia #Pokrovsk #Krasnoarmeysk #BattlefieldGains #WarUpdate #Zelensky #ParisTalks #Moscow #PeaceTalks #USEnvoy #Witkoff #EasternFront #MilitaryAdvance #UkraineCrisis #Geopolitics #WarNews #ConflictUpdate #BreakingNews
